हरदोई। लगातार शीत लहर के चलते गलन व ठंड बढ़ गई है।इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अलाव हेतु संडीला तहसील को 50 हजार की धनराशि आवंटित कर दी है।तहसील क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर तहसील प्रशासन अलाव की निरंतर व्यवस्था करा रही है।
लगातार बढ़ रही गलन व ठंड से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा संडीला तहसील क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने हेतु 50 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है।एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर गुरुवार की शाम से अलाव जलवाए जाने के सम्बन्धित राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए गए थे।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से तहसील प्रशासन को दस हजार कम्बल प्राप्त हुए है।जिसमे से अभी तक क़ई स्थानों पर गरीबो व जरूरत मन्द लोगो को कम्बल वितरित किये जा चुके है।उन्होंने बताया कि कम्बल वितरण का कार्य लगातार जारी है।सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपने अपने क्षेत्र के गरीबो व जरूरत मन्दों को कम्बल उपलब्ध कराएं तथा ठंड से बचाव के लिए किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित न किया जाए।एसडीएम ने कहा कि गरीब लाचार व असहाय लोगो को रैन बसेरों में व्यवस्थित किया गया है।भूंख व प्यास से ठिठुरते एक व्यक्ति को कछौना के रैन बसेरे में सुरक्षित पहुंचाया गया है।