सवायजपुर, हरदोई।दो दिनों से लगातार गलन और ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलाव हेतु तहसील को 50 हजार की धनराशि आवंटित कर दी है।तहसील क्षेत्र में 13 स्थानों को अलाव के लिए चिन्हित किया गया है।
दो दिनों से लगातार बढ़ रही गलन व ठंड से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र में अलाव जलाने हेतु 50 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है।तहसीलदार माधव उपाध्याय ने बताया कि तहसील क्षेत्र के चिन्हित 13 स्थानों पर गुरुवार की शाम से अलाव जलवाए जाने के सम्बन्धित राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए गए है।उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन को दो बार मे 4 -4 हजार कुल 8000 कम्बल प्राप्त हुए है।जिसमे से अभी तक लगभग 4500 गरीबो व जरूरत मन्द लोगो को कम्बल वितरित किये जा चुके है।उन्होंने बताया कि कम्बल वितरण का कार्य लगातार जारी है।सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपने अपने क्षेत्र के गरीबो व जरूरत मन्दों को कम्बल उपलब्ध कराएं तथा ठंड से बचाव के लिए किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित न किया जाए।