सवायजपुर,हरदोई।तहसीलदार माधव उपाध्याय ने पाली स्थित रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने केयर टेकर को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा रैन बसेरा में ठहरने वाले व्यक्ति की पूर्ण जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
बताते चलें कि ट्रेनी एसडीएम/तहसीलदार माधव उपाध्याय ने गुरुवार की देर शाम पाली पहुंचकर रैन बसेरा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने केयर टेकर को रैन बसेरा की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां ठहरने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो।साथ ही ठहरने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज करने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कर्मी व केयर टेकर मौजूद थे।तहसीलदार माधव उपाध्याय ने निरीक्षण के उपरांत कस्बे की अलाव व्यवस्था का जायजा लिया जहां बस स्टाफ पर उन्हें अलाव जलता हुआ मिला।इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार राजेश पटेल व अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।