सवायजपुर, हरदोई।तहसील क्षेत्र के चौंसार निवासी एक काश्तकार ने आय प्रमाण पत्र पर सही रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल द्वारा दो हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है।हालांकि पीड़ित द्वारा दो बार किये गए आवेदन पर लेखपाल ने उसकी ज्यादा आय होने की रिपोर्ट लगा दी।
जानकारी के अनुसार सवायजपुर तहसील के चौंसार गांव निवासी राजेन्द्र पाल पुत्र राम स्वरूप को किसी काम के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ी तो उसने अपना आन लाइन आवेदन कर दिया।उसका कहना है कि उसके पास केवल 15 विस्वा जमीन है तथा मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है।उसने दो बार आवेदन किया लेकिन यहां तैनात लेखपाल धीरज द्विवेदी ने उसकी वास्तविक आय से अधिक आय होने की रिपोर्ट लगा दी।राजेन्द्र पाल का आरोप है कि लेखपाल द्वारा उससे दो हजार रुपये मांगे गए जिसको देने में उसने असमर्थता जताई तो लेखपाल ने कहा कि फिर ऐसे ही चक्कर लगाते रहिए।गरीब की आय अधिक दिखाने से उसको सरकारी योजनाओं का भी कोई लाभ नही मिल पा रहा है।हालांकि मामला एसडीएम संजय अग्रहरि के संज्ञान में पहुंचने पर उन्होंने उचित कार्यवाई का भरोसा दिया है।