रिपोर्ट: पी.डी. गुप्ता
हरदोई। कछौना के पिपरी गांव में जंगली जानवर के हमले से चीतल प्रजाति के हिरण की मौत हो गयी। वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कछौना के पिपरी गांव में जंगली जानवर के हमले में एक चीतल प्रजाति हिरण को घायल होने की सूचना वन रेन्ज कछौना टीम को मिली। सूचना मिलने के बाद तत्काल वन विभाग की टीम पशुचिकित्सकों की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए, किंतु तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी। वन विभाग की टीम ने मृत हिरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेन्ज परिसर लाया गया जहां पशु चिकित्सकों की टीम ने वन विभाग कर्मियों की निगरानी में पोस्टमार्टम किया। उसके बाद सभी कर्मियों की मौजूदगी में रेंज परिसर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम से ज्ञात हुआ कि हिरण के शव पर भाव काफी गहरे होने के कारण उसको बचाया नहीं जा सका। घाव देखने पर प्रतीक होता है किसी जंगली जानवर में जोरदार जानलेवा हमला किया। जिससे हिरण के शरीर पर गहरे घाव मिले हैं, गम्भीर घायल होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।