हरदोई। जिला कारागार में बंद बंदी युसूफ के लिए गुरुवार का दिन किसी सपने के सच होने जैसा रहा। वजह अर्थदंड की अदायगी न कर पाने के कारण उसे तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ रही थी। हरदोई के लोकप्रिय समाजसेवी राजवर्धन सिंह की पहल पर उनकी संस्थान मिशन आत्मसंतुष्टि एवं शिवपाल सिंह जनकल्याण सेवा संस्थान ने अर्थदंड के 20,000 रुपये जमा करवाकर युसूफ को खुली हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान करवा दिया।
ज्ञात हो कि बेनीगंज थाना अंतर्गत एक गांव निवासी ईसुक अली उर्फ युसूफ को 2017 में दर्ज हुए पॉक्सो के मुकदमे के क्रम में 7 वर्ष की सजा हुई थी। 2024 में उसकी सात वर्ष की सजा की अवधि पूरी हो गयी थी। तय जुर्माने की धनराशि जमा न कर पाने के कारण उसे रिहाई नहीं मिल पा रही थी। यह जानकारी मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक एवं शिवपाल सिंह जनकल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक/सचिव राजवर्धन सिंह ‘राजू भैया’ को हुई। इस पर उन्होंने पहल करते हुए जिला कारागार अधीक्षक श्री सतीश चन्द्र त्रिपाठी से सम्पर्क कर गुरुवार को जुर्माने की 20,000 रुपये जमा करवा दिए। इस तरह ईसुक अली उर्फ युसूफ की रिहाई का रास्ता साफ़ सो गया। युसूफ अली अब खुली हवा में सांस ले सकेगा और अपने ठीक चाल-ओ-चलन से नेक नागरिक बन कर शेष जिंदगी निर्वाह कर सकेगा। समाजसेवी राजवर्धन सिंह ने बताया कि हरदोई कारागार में बंद बंदी युसूफ के जुर्माने की रकम जमा करवा दी गई है।
इस मौके पर जिला कारागार अधीक्षक सतीश चन्द्र त्रिपाठी व समस्त जिला कारागार के अधिकारी व आमिर मंसूरी मौजूद रहे ।