सवायजपुर, हरदोई।भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में क्षेत्र की जनसमस्यायो को लेकर बेहथर -बेडीजोर मार्ग पर गम्भीरी नदी के निकट किसानों ने प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्यायों के निस्तारण की मांग की गई।
बताते चलें कि भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित तहसीलदार माधव उपाध्याय को दिए गए पांच सूत्रीय ज्ञापन में खैरुद्दीनपुर गांव के निकट नाले पर टूटी पुलिया पर पांटून पुल बनाकर बंद रास्ते को पुनः चालू कराया जाए तथा बंधा लगाकर कटान को रोका जाए।चियासर गंगा घाट पर बाढ़ के समय तोड़े गए पैंटून पुल को पुनः चालू कराया जाए जिससे किसानों व आम नागरिको को आवागमन में दिक्कतें न हों।अर्जुनपुर में रामगंगा नदी पर पैंटून पुल शीघ्र बनाकर यातायात चालू किया जाए,ग्राम पंचायत खैरुद्दीनपुर में गाटा संख्या 414/4 व 420 पर भूमाफियाओं द्वारा किये गए कब्जे को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए,ग्राम पंचायत नाऊ पुरवा में गाटा संख्या 135 पर लेखपाल द्वारा पैमाइश के बाद अबैध कब्जेदार को हटाकर खातेदार को कब्जा दिलाये जाने सहित पांच सूत्रीय ज्ञापन मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु उप जिला अधिकारी /तहसीलदार माधव उपाध्याय को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई।इस मौके पर नायब तहसीलदार अनेक सिंह,किसान महेश सिंह, इरफान अहमद, ललन सिंह कुशवाहा, आकाश रावत,महेंद्र सिंह शास्त्री,सहित किसान यूनियन के पदाधिकारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।प्रदर्शन के दौरान अरवल थानाध्यक्ष दृगपाल सिंह गौर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।