हरदोई के सण्डीला में स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ की इकाई की ओर से एसडीएम व विधायक को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में पालिका की एक फर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार फैला रहे विपक्षियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
नगर पालिका परिषद में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि वह सेवा प्रदाता संस्था ओम नमः शिवाय के अंतर्गत कार्य करते हैं। विपक्षी ग्राम लूमामऊ निवासी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य इस संस्था के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार व झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विपक्षी सेवा प्रदाता के विरुद्ध आरोप लगाकर उनकी सेवाएं समाप्त कर अपने किसी विशेष व्यक्ति को शामिल करना चाहते हैं। इसके अलावा विपक्षी दबाव बनाकर धनउगाही करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि जब इस बात का विरोध किया गया तो विपक्षियों ने जाति सूचक गालियां दी। कर्मचारियों के मुताबिक विपक्षियों द्वारा मानसिक रूप से परेशान करने से सरकारी कार्य करने में काफी दिक्कतें हो रही है। उन्होंने विपक्षियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं की जाती तो वह धरना प्रदर्शन पर मजबूर होंगे। वहीं मामले के गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने कोतवाल को तत्काल प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।