हरदोई के सण्डीला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश किसी से पीछे नहीं है। यहां के लोग राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा हरदोई से मुझे विशेष लगाव रहता है।
डिप्टी सीएम सेठ जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम के कहा कि बच्चों में तमाम प्रतिभाएं छुपी होती है। इन प्रतिभाओं को निखारने का कार्य गुरु ही करता है। उन्होंने नन्हे बच्चों के कार्यक्रमों सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। कहा कि यहां का नाम अभी तक औद्योगिक क्षेत्र में लिया जाता था लेकिन अब जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में भी यह अपनी अलग पहचान बनाएगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शील्ड तथा प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जनपद में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाने पर जोर दिया। श्री अग्रवाल कहा कि उन्हें गर्व होता है जब जनपद के बच्चे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करते हैं। जयपुरिया स्कूल के डायरेक्टर कनक गुप्ता ने स्कूल के शैक्षिक गतिविधियों के बारे में लोगों को बताया। वार्षिकोत्सव में बच्चों के संस्कृति कार्यक्रमों ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सांसद अशोक रावत, एमएलसी अशोक अग्रवाल, विधायक रामपाल वर्मा, विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्ध प्रताप मौर्य सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।