हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गांव में बीती शुक्रवार/शनिवार की रात खेत पर बनी झपडी में सो रहे बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गयी थी।घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।तथा मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीती 29 नवंबर की रात बरनई गांव निवासी लगभग 65 वर्षीय कल्लू पुत्र निरंजन गांव की गांव के बाहर खेत मे बनी झोपड़ी में सोते समय डंडे से चेहरे पर वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।तथा मृतक के पुत्र श्यामा की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी अंकित पासी पुत्र राजपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर पूंछतांछ की तो गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मृतक कल्लू से उसकी शराब के नशे में कहा सुनी हो गयी थी।उसके बाद इसी बात को लेकर उसने लकड़ी के मोटे डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।एसपी नीरज जादौन द्वारा अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हरपालपुर पुलिस ने आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की है।