शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा चौराहा स्थित खान क्लीनिक पर झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने और दवा खिलाने के बाद 5 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची के दम तोड़ने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। झोलाछाप डॉक्टर के यहां एक माह के अंदर बच्ची की मौत की यह दूसरी घटना है। शाहाबाद कोतवाली की काशीराम कॉलोनी निवासी गुलजार की पत्नी अपनी 5 साल की पुत्री आयशा की दवा लेने के लिए सिनेमा चौराहा स्थित डॉक्टर कदीर के खान क्लीनिक पर रविवार की सुबह तकरीबन 8:00 बजे पहुंची। पीड़ित महिला के अनुसार डॉक्टर ने उसे दवा दी और उसकी पुत्री के इंजेक्शन लगाया और घर के लिए दवा दे दी। दवा खाने और इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर बाद 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई । बच्ची की मौत के बाद घबराये डॉक्टर ने उसकी दूसरी बेटी के हाथ से दवा छीन ली और क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। 13 नवंबर को इसी क्लीनिक पर इसी डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद अल्लाहपुर निवासी शेरू की एक साल की पुत्री राधिका की मौत हो गई थी।