*आलाकत्ल बरामद, संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया*
हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गांव में खेत पर झोपड़ी बनाकर रह रहे एक बुजुर्ग की सोते समय उसका मुंह कुचलकर हत्या कर दी गयी।हत्या में प्रयुक्त एक मोटा डंडा शव से कुछ दूरी पर पड़ा मिला।घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सहित स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गांव निवासी लगभग 65 वर्षीय कल्लू राठौर पुत्र निरंजन ने गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश चंद्र मिश्रा का खेत बटाई पर लिया था।जहां वह काफी समय से झोपड़ी बनाकर रहते थे तथा खेत मे अपनी फसल की रखबाली करते थे।शनिवार की सुबह खेत मे बनी झोपड़ी में उनका शव खून से लथपथ पड़ा मिला तथा पास में ही एक मोटा डंडा पड़ा हुआ था। जिस पर खून लगा हुआ था । बताते हैं कि इसी मोटे डंडे का इस्तेमाल कर बुजुर्ग कल्लू राठौर का मुंह कुचल कर उसकी हत्या कर दी गयी। हत्या के पीछे की बजह जानने के लिए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा सहित स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया तथा शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना से सम्बंधित नमूने लिए।एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बुजुर्ग किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है, घटना में इस्तेमाल मोटे डंडे को पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया है। जल्द ही पुलिस मामले का पटाक्षेप कर देगी।