*संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी पर झूलता मिला शव*
हरदोई।एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी के साथ फरार किशोरी के पिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।हालांकि पुलिस ने किशोरी को बरामद कर बाल अपचारी को बाल सम्प्रेक्षण ग्रह भेज दिया था।लेकिन आहत पिता ने इस घटना से आहत होकर खुदकुशी कर ली।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के निकारी गांव निवासी लगभग 40 वर्षीय छोटे ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक की पुत्री का गांव के ही एक किशोर के साथ प्रेम सम्बंध चल रहा था।बीती 24 नवंबर को प्रेमी किशोरी को लेकर फरार हो गया।इस घटना के बाद मृतक ने पुलिस से शिकायत की।हालांकि पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपी बाल अपचारी को बाल सम्प्रेक्षण ग्रह भेज दिया था।तथा किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरांत अन्य बिधिक कार्यवाई चल ही रही थी।इसी बीच बीती रात किशोरी के पिता ने इस घटना से आहत होकर घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।हालांकि मृतक की पत्नी ने किशोरी के बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा मृतक से पचास हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है।जिसके चलते किशोरी के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के बाद काफी देर तक परिजन उच्च अधिकारियों के न पहुंचने पर पंचनामा भरने के लिए तैयार नहीं हुए।मृतक छोटे की पत्नी ने बताया कि उसकी पुत्री को सौंपने के नाम पर पुलिस ने उसके पति से 50 हजार रुपए लिए थे।शुक्रवार को 12 हजार रुपएऔर मांगे गए थे।पुलिस द्वारा रुपए मांगने के बाद रात के समय छोटे ने घर के अंदर फांसी लगा ली।फिलहाल इस मामले में परिजनों ने उच्च अधिकारियों के नआने तक काफी देर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही।शनिवार को दोपहर 1 बजे के बाद काफी समझाने पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पूरे घटनाक्रम में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा ने बताया कि रुपए देने की बात बे बुनियाद है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।