हरदोई। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री सरस्वती सदन के तत्वावधान में साहित्यिक कड़ी के रूप में मासिक काव्य गोष्ठियों का नियमित आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय श्री सरस्वती सदन कार्यसमिति की गुरुवार शाम संपन्न हुई बैठक में लिया गया।
सदन के वार्षिक साहित्यिक कार्यक्रम में 5 दिसम्बर को विराट कवि सम्मेलन एवं मुशायरा के आयोजन कराने का भी निर्णय लिया गया। कवि सम्मेलन रफी अहमद किदवाई इंटर कालेज, हरदोई की सहभागिता से विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के प्रख्यात कवियों की उपस्थिति रहेगी।
श्री सरस्वती सदन हरदोई के मंत्री मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सदन सभागार में उपाध्यक्ष श्रवण मिश्र राही के संयोजन एवं कार्यसमिति सदस्य कुलदीप द्विवेदी के सह संयोजन में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य नवोदित रचनाकारों को मंच प्रदान करना और स्थापित साहित्यकारों के माध्यम से प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इसी साहित्यिक कड़ी के क्रम में रविवार एक दिसम्बर, 2024 को जनपद की बहुभाषाविद साहित्यकार डॉ. मिथिलेश कुमारी मिश्र की जयन्ती पर सायं 4 बजे से काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा।
श्री सरस्वती सदन के अध्यक्ष अरुणेश वाजपेयी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यसमिति की बैठक में श्रवण मिश्र ‘राही’, अतुल टण्डन, गिरीश डिडवानिया, राहुल चौहान, महेश मिश्र, अभिषेक अग्निहोत्री और पुस्तकालयाध्यक्ष सीमा मिश्र आदि उपस्थित रहे। संचालन मंत्री मनीष कुमार मिश्र ने किया।