रिपोर्ट: मृदुल श्रीवास्तव ‘एडवोकेट’
हरदोई। बार एसोसिएशन की मंगलवार को सम्पन्न हुई आम सभा की बैठक में एसोसिएशन के वार्षिक चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। बार एसोसिएशन के महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि 28 नवम्बर को सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि होगी और आपत्ति निस्तारण के बाद 4 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 6 दिसंबर को नामांकन,7 दिसंबर को नामांकन पत्र की जाँच की जायेगी। मतदान के लिए 19 दिसंबर की तिथि नियत की गई है जबकि मतगणना 20 दिसंबर को प्रातः प्रारंभ होगी जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी।
बार ने की बैरिकेडिंग हटाने की मांग
बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में विभिन्न अधिवक्ताओं के विचार सुनने के बाद जहां एक ओर एल्डर कमेटी के पुनर्गठन के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट परिसर में गेट संख्या 3 एवं सी डी ओ कार्यालय की ओर से आने वाले रास्ते पर लगे बैरिकेडिंग को हटाने की मांग की गई है। आम सभा में पारित प्रस्ताव में 27 एवं 28 नवम्बर को कलेक्टर एवं उनके अधीनस्थ न्यायालयों के बहिष्कार का भी निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के डी शुक्ला एवं संचालन महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।