शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद पुलिस ने चोरी की बाइक सहित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोमवार को कोतवाली शाहाबाद के क्राइम इंस्पेक्टर शिव गोपाल आरक्षी आकाश यादव और राजीव मिश्रा के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग के लिए गए थे।बैंक की चेकिंग के बाद बैंक के बाहर खड़ी बाईकों को भी ऐतिहात के लिए चेक किया गया। तो बाइक संख्या यूपी 34 बीबी 3764 का चालक बाइक के पेपर नहीं दिखा सका।कोतवाली पुलिस उसे बाइक के साथ कोतवाली ले आई। कोतवाली में पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पंकज पुत्र राजकुमार निवासी अतर्जी थाना पाली बताया।बाइक के बारे में उसने कहा ये उसके बहनोई शाहजहांपुर के निगोही निवासी संजय राजपूत ने दी है। बाइक पर अंकित नंबर को चेक किया गया तो ये बाइक सीतापुर जनपद निवासी रमाकांत पुत्र मुरली के नाम रजिस्टर्ड पाई गई।कोतवाली पुलिस ने रमाकांत से मोबाइल पर बात की तो बाइक स्वामी ने बताया उसकी बाइक सीएमओ कार्यालय खैराबाद से 4 मार्च 2022 को चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट 9 मार्च 2022 को अज्ञात चोर के विरुद्ध दर्ज करवाई गई थी। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया बैंक के बाहर चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है।जिसे जेल भेजा जा रहा है।