शाहाबाद हरदोई। मंझिला थाना क्षेत्र के गोटिया गांव का रहने वाला एक युवक 10 दिन पहले लापता हो गया था। सोमवार को शाम तकरीबन 4:00 बजे एलिमपुर गांव के गन्ने के खेत से कंकाल बरामद हुआ। परिजनों ने कपड़े से लापता युवक की पहचान की। मंझिला थाना क्षेत्र के गोटिया गांव का रहने वाला अमित शुक्ला 22 वर्ष पुत्र प्रदीप शुक्ला 10 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी ढूंढा परंतु उसका पता नहीं चल सका। मंझिला थाना में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। सोमवार को शाम तकरीबन 4:00 बजे एलिमपुर गांव के गन्ने के एक खेत से कंकाल बरामद हुआ। सूचना पाकर मंझिला पुलिस मौके पर पहुंची। लापता अमित के परिजनों को भी सूचना दी गई। अमित के परिजनों ने कपड़े से अमित की पहचान की है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।