शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के करीमनगर गांव के रहने वाले युवक ने मौसी के प्रेम में पागल होकर अपने हाथ के नस काट ली। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करीमनगर निवासी अंकित 19 साल पुत्र छेडदा लाल का अपनी हम उम्र चचेरी मौसी के साथ प्रेम प्रसंग हो गया और वह शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे अपनी मौसी को लेकर फरार हो गया। किसी तरह से परिजनों ने पता लगाकर दोनों को पकड़ लिया। लड़की को समझा बूझकर उसके घर भेज दिया गया लेकिन युवक के ऊपर प्यार का भूत सवार रहा। उसने दूसरे नंबर से लड़की से बात की और उसने लड़की से साथ जीने मरने की बात कही। लड़की के इनकार करने पर उसने अपनी नस काट ली। खून से लहू लुहान अंकित को सीएचसी लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।