Graminsaharalive

Top News

शेयर मार्किट में घाटे के बाद युवक ने रची स्वम् के अपहरण की साजिश, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

शेयर मार्किट में घाटे के बाद युवक ने रची स्वम् के अपहरण की साजिश, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

हरदोई

हरदोई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कथाकथित अपहरण युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में अपहरण का मामला झूठा साबित हुआ। कथाकथित अपहरण हुए युवक अंकित वर्मा ने शेयर मार्केट में हुए घाटे को लेकर स्वयं के अपहरण की साजिश रचि और पुलिस को गुमराह किया। पुलिस द्वारा अब अंकित वर्मा को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है की पुलिस को गलत या भ्रामक सूचना न दें।गलत या भ्रामक सूचना देने से पुलिस का बहुमूल्य समय नष्ट होता है जो जन समस्याओं के निस्तारण में प्रयोग हो सकता है। हरदोई में लगातार पुलिस को भ्रामक सूचनाओं को देने का कार्य हो रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व शाहाबाद में कपड़ा व्यापारी द्वारा पुलिस को लूट की भ्रामक सूचना दी गई थी जिसमें पुलिस ने कपड़ा व्यापारी पर ही अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

परिवार से लेने थे और रुपये

पुलिस द्वारा गायब युवक द्वारा स्वयं का अपहरण की सूचना देने के बाद कई बिंदुओं पर जांच शुरू की थी।पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में खुलासे के लिए दो पुलिस की टीमों को गठित किया गया था। पुलिस की दोनों टीमों द्वारा 24 घंटे के अंदर कथाकथिक अपहरण हुए अंकित वर्मा को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में दुकान पर लगे वॉइस सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई तो पाया कि अंकित वर्मा के फोन पर किसी का कॉल नहीं आया था जिससे पुलिस का शक और गहरा गया।कथाकथिक अपहरण हुए अंकित वर्मा से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पाया कि शेयर ट्रेडिंग में विगत कुछ दिनों में चार लाख रुपए की हानि हुई थी। अपने परिजनों से और अधिक पैसों की प्राप्ति हेतु अंकित वर्मा द्वारा स्वयं के अपहरण की झूठी सूचना तथा लोकेशन स्नैपचैट एप के माध्यम से भेजी गई थी। पुलिस द्वारा झूठी सूचना दिए जाने के संबंध में अब अंकित वर्मा पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

error: Content is protected !!