शाहाबाद हरदोई। नवीन मंडी समिति के अंदर संचालित इफ्को खाद केंद्र पर पहुंचकर एसडीएम सुश्री दीक्षा जोशी ने लाइन में लगे किसानों से बातचीत की और उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा। केंद्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम सुश्री दीक्षा जोशी शनिवार को शाम तकरीबन 4:00 बजे अपने आवास जाते वक्त नवीन मंडी के अंदर स्थित इफ्को खाद केंद्र पर पहुंची। यहां पर बड़ी संख्या में लाइन लगी देखकर उन्होंने किसानों से बातचीत की और उसकी समस्याओं को समझा। किसानों ने बताया कि उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है जिससे वह परेशान है। इस संबंध में केंद्र प्रभारी शुभम दीक्षित से एसडीएम ने समस्या के बाबत पूछताछ की। केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया डीएपी खाद उसके पास कम मात्रा में है किसान ज्यादा संख्या में है। लाइन लगाकर आधार कार्ड के आधार पर किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है जो किसान आज छूट जाएंगे। उन किसानों को दूसरे दिन खाद आने के बाद खाद का वितरण किया जाएगा। एसडीएम ने केंद्र प्रभारी से कहा किसानों को सहूलियत के साथ खाद का वितरण होना चाहिए। इफको खाद केंद्र पर मनमानी नहीं चलेगी अगर मनमानी का प्रयास किया गया तो दंडात्मक कार्रवाई होगी। एसडीएम के मौके पर पहुंच जाने से किसान काफी संतुष्ट दिखे।