🔺क्षेत्रीय विधायक माता ने की गंगा मां की महाआरती
🔺सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस तैनात
रिपोर्ट: कमलेश कुमार
हरदोई जनपद के मल्लावां क्षेत्र के ऐतिहासिक पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा राजकीय मेले का शुभारंभ जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु की माता जी के द्वारा गंगा मां की महाआरती के साथ प्रारंभ हुआ।
बेरिया घाट के पावन तट पर लाखों की संख्या में पांच दिवसीय कल्पवास में आए हुए श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर पूजन अर्चन किया । संध्या के समय गंगा जी की महा आरती मुख्य आचार्य पंडित जगदंबा मिश्रा के नेतृत्व में बनारस से पधारे पंडित जागेश्वर दुबे की टीम द्वारा विधि विधान पूर्वक संपन्न की गई। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु की माता श्रीमती विमला देवी ने क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना मां गंगा से की। आरती में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ नोडल मेला प्रभारी सिंचाई विभाग हरदोई खंड शारदा नहर एस डीओ सुभाष चंद्र गौतम, जेई अमित श्रीवास्तव सहित विधायक के प्रतिनिधि के रूप में अभय ऋषि, निपुण सिंह, अजीत सिंह डगरू ,गोविंद मोहन कनौजिया आदि मौजूद रहे।
जिला प्रशासन की ओर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसडीएम बिलग्राम राकेश सिंह व एसडीएम सवाएज पुर एसडीम ,सीओ बिलग्राम सुनील शर्मा एवं क्राइम ब्रांच की सीओ शिल्पा कुमारी के कुशल निर्देशन में जनपद के कई थानों का पुलिस फोर्स, पीएसी बल ,फायर ब्रिगेड , गोताखोरों की टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगी हुई है वहीं साफ सफाई एवं जल आपूर्ति की व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद मल्लावां के अधिशासी अधिकारी राजेश सिंह राणा एवं कुरसठ अधिशासी अधिकारी बबलू कुमार अपने सैकड़ो सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता व्यवस्था में लगे हुए हैं।
मेला प्रभारी सुभाष गौतम ने बताया कि यह चतुर्थ राजकीय मेला है जिसमें शासन और प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि गंगा स्नान के लिए प्रतिदिन आने वाले तथा पांच दिवसीय कल्पवास में रुके हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। गंगा मेला में मल्लावां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बृजेश कुमार वर्मा उर्फ टिल्लू भैया के आरती पंडाल सहित कई स्थानों पर कीर्तन भजन और भागवत से भक्ति का माहौल बना हुआ है।