शाहाबाद हरदोई। शुक्रवार को दोपहर दो बजे तहसील सभागार में ज्वाइंट मैजिस्ट्रैट सुश्री दीक्षा जोशी ने अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर 29 अकटूबर से 28 नवंबर तक चल रहे पुनरीक्षण के समबंध में विधानसभा 155 शाहाबाद के सुपरवाइज़र की समीक्षा बैठक की। इस मौके एसडीएम सुश्री दीक्षा जोशी ने अब तक किए गए कार्य की हकीकत जानी। खराब कार्य करने वाले बीएलो से संबंधित सुपरवाइज़र को हिदायत दी गई कि निर्वाचन कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी सुपरवाइज़र अपने बीएलो के टच मे रहते हुए समय से समस्त कार्य पूर्ण कराये | एसडीएम ने सभी बीएलओ को 9 व 10 नवंबर को विशेष अभियान दिवस के बारे मे सख्त निर्देश दिए गए कि उक्त तिथि को सभी सुपरवाइज़र अपने बूथों का निरीक्षण करेंगे तथा अपने अपने बीएलो को शत प्रतिशत बूथ पर उपस्तिथि कराएंगे। अनुपस्थित बीएलो की रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। विशेष अभियान दिवस की तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे लोग अपने दावा और आपत्ति प्रस्तुत कर सके। बैठक में अनुपस्थित सुपरवाइज़र के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया | बैठक मे नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा, खंड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद के प्रतिनिधि रवि प्रकाश तथा निर्वाचन कार्य देख रहे वी0आर0सी0 तौकीर खान आदि मौजूद रहे |