शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद नगर पालिका परिषद के बुध बाजार वार्ड के सभासद प्रतिनिधि की कोतवाली के सामने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने पिटाई कर दी। पुलिस ने सभासद प्रतिनिधित सहित तीन को हिरासत में ले लिया है। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है। नगर पालिका परिषद के बुध बाजार वार्ड की सभासद अनीता के पति अशोक कुमार और मोहल्ले के ही जदुनाथ के बीच गाड़ी के विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई। कहा सुनी ज्यादा बढ़ जाने पर जदुनाथ और उसके साथियों ने कोतवाली के ठीक सामने सभासद प्रतिनिधि अशोक कुमार की पिटाई कर दी। कोतवाली के सामने पिटाई किए जाने से हड़कंप मच गया। कोतवाली से निकले सिपाहियों ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों ओर से प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की है।