हरदोई।देहात क्षेत्र के कोर्रिया गांव के पास हुई दुर्घटना के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।बता दें कि रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई थी।
मंगलवार शाम करीब 7 बजे कोर्रिया गांव के सामने बेकाबू रोडवेज ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक पर पीछे बैठे बेहटा गोकुल के गांव मवैया निवासी अश्वनी गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी नीरज कुमार जादौन रात में घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना के कारणों की जानकारी ली।एसपी ने घटनाओं को रोकने के लिए यातायात प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी मौजूद रहे।