शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर सोमवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने की। इस मौके पर राजस्व और पुलिस से संबंधित 91 शिकायतें आई ।जिनमें से मात्र आठ शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया। इस मौके पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा शासन की मंशा है कि सभी को त्वरित न्याय मिल सके। इसी मनसा के अनुरूप तहसील दिवसों का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए समस्त अधिकारी तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर जांच करने के बाद निस्तारण करें। तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का समय के अंदर निस्तारित होना अनिवार्य है। इन शिकायतों के निस्तारण में अगर किसी ने भी लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम दीक्षा जोशी, क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह सहित जिले के समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।