रिपोर्ट: योगेंद्र सिंह
हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के नसेउली डामर में पति-पत्नी में कहा-सुनी के बीच पड़ोसी ने आकर महिला को पीट दिया।घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन में भर्ती कराया गया है।
घायल शर्मिला पत्नी अमलेश कुमार ने बताया कि दो दिन पहले उसके ससुर ने लोनार थाने में खाना न दिए जाने की शिकायत की थी।इसी शिकायत पर हल्का सिपाही सोमवार को घर पर समझाने आए थे।शर्मिला के पति अमलेश कुमार ऑटो चलाते हैं।सोमवार की शाम जब पति घर आए तो उन्हें पुलिस के आने वाला मामला बताने लगी। हम दोनो आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि पड़ोस में रहने वाले राजकुमार और मनोज वहां आ गए और बिना किसी बात के हमे मरने लगे।पति अमलेश कुमार ने भी यही किस्सा बताया और इस बात पर ताज्जुब जताया की पति पत्नी की लड़ाई में पता नहीं क्यों पड़ोसियों ने हमें मारा।
अब घटना की वजह चाहे जो रही हो फिलहाल महिला का इलाज सी एच सी बावन में चल रहा है और लोनार पुलिस के मुताबिक अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।