हरपालपुर,हरदोई।जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य आयोजन के साथ तीन स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न हुआ। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा जिला संस्था हरदोई के जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला मुख्यायुक्त बालमुकुंद प्रसाद के नेतृत्व में जनपद के विद्यालयों में स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरपालपुर में तीन दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण एवं जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर के तृतीय दिवस में जिला संगठन कमिश्नर रमेश वर्मा ने शिविर का निरीक्षण किया, ब्लॉक स्काउट मास्टर साण्डी के अब्दुल मुकीत बेग ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर उनकी कार्यों की सराहना की। जिले से आए प्रशिक्षक शैलेश जी तथा श्वेता त्रिवेदी के द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग देकर विषम परिस्थितियों में निर्भीक होकर सेवा कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया गयाl
समापन अवसर पर प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह चौहान द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों मैं जल्द सीखने की प्रवृत्ति की सराहना की lविद्यालय के स्काउट मास्टर शिवेंद्र वीर विक्रम सिंह तथा गाइड मास्टर दुर्गा मेम द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया lइस अवसर पर स्काउड गाइड के बच्चो ने प्रतिभाग किया।