शाहाबाद हरदोई। मंझिला क्षेत्र के शहादत नगर गांव में रविवार की सुबह 4:00 बजे लापता हुई युवती का तकरीबन 10:30 बजे गांव के निकट ही एक तालाब से संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी व्याप्त हो गई। सूचना पाकर मंझिला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करने की भेजने की तैयारी की जा रही है। परिजनों ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है। शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर निवासी नरेंद्र देव तिवारी की 19 वर्षीय पुत्री कामना तिवारी मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम सहादत नगर में अपने नाना स्वर्गीय करुणा शंकर के यहां रहती थी। परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह 4:00 बजे कामना अपनी चारपाई पर नहीं थी। परिजनों ने जब उसे तलाश करना प्रारंभ किया तो सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे गांव के ही कुछ दूरी पर तालाब में किनारे पर उसका शव पड़ा हुआ था। युवती के दांत बाहर निकले हुए थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी अमित सिंह फोर्स वल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। परिजनों ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।