Graminsaharalive

Top News

आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंडलायुक्त रोशन जैकब के प्रस्तावित जनपद आगमन के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर रैकिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये। डी या ई श्रेणी में आने वाले विभागों की जवाबदेही तय की जाये। जिला स्तरीय अधिकारी नियमित शिकायतों की समीक्षा करें। बिजली विभाग में अधिक संख्या में असंतुष्ट फीडबैक होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने उपायुक्त उद्योग की बैठक में अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाये। कार्यदायी संस्थाएं बैठक में ससमय प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। आईजीआरएस की गत तीन माह की तुलनात्मक रिपोर्ट तैयार कर ली जाये। ऐसी संस्थाओं की सूची तैयार करायी जाये जिन्होंने बजट प्राप्त होने के बाद भी कार्य प्रारम्भ नहीं कराया। विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाये। विभागीय समस्याओं की सूची बना ली जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!