Graminsaharalive

Top News

रेल ट्रैक पर मिले लकड़ी के गुटके मामले में मलिहाबाद कोतवाली में रेलवे अधिनियम में दर्ज अभियोग, दो टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया

रेल ट्रैक पर मिले लकड़ी के गुटके मामले में मलिहाबाद कोतवाली में रेलवे अधिनियम में दर्ज अभियोग, दो टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया

हरदोई

हरदोई में ट्रेनों को पलटाने की बड़ी साजिश के मामले में रेल अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत हो गया है।गुरुवार रात हरदोई रेल परिक्षेत्र के मलीहाबाद काकोरी के मध्य अप व डाउन ट्रैक पर लकड़ी के गुटखे रखे मिले थे।इस मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ मलिहाबाद अजय कुमार द्वारा मलिहाबाद थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। रेल अधिकारियों ने पुलिस को दी तहरीर में माना की किसी बड़ी साजिश को लेकर अज्ञात लोगों द्वारा रेलवे ट्रैक पर लकड़ी की वजनीली डाल और छोटे पत्थर रखे मिले थे जिससे किसी अपरिय घटना के घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।अजय कुमार द्वारा दिए गए तहरीर में बताया कि डाउन लाइन के किलोमीटर संख्या 1096/10-06 पर रेलवे ट्रैक पर जो लकड़ी की डाल रखी हुई थी उसे किलोमीटर संख्या 1096/16-14 में एक्सेल काउंटर टूटा हुआ पाया गया था। इसके साथी में बताया गया कि बरेली से चलकर वाराणसी जा रही 14236 के इंजन में लकड़ी की डाल टक्कर लगने से फँस गई थी। अज्ञात लोगों द्वारा कृत की गई इस घटना के चलते बड़ी जनहानि हो सकती थी और इसके कारण काफी गाड़ियां विलंबित भी रही। घटना से किसी आपराधिक हस्तक्षेप से इनकार नहीं किया जा सकता है। लखनऊ कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले मलिहाबाद थाने में रेलवे एक्ट 1989 की धारा 151 व रेलवे एक्ट 1989 की धारा 153 में फिलहाल अभियोग पंजीकृत हुआ है। मलीहाबाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

एटीएस ने भी मामले की जांच की शुरू

हरदोई रेल परिक्षेत्र में हुई इस घटना से एक और जहां रेल अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं सिविल पुलिस में भी जानकारी लगने के बाद हड़कंप मच गया। डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया कि 24/25 की रात्रि में मलिहाबाद इंस्पेक्टर को आरपीएफ से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि मलिहाबाद से लगभग 1 किलोमीटर दूर लखनऊ की तरफ ट्रैक पर लकड़ी का गट्ठा पड़ा हुआ है।सूचना पर तत्काल इंस्पेक्टर मलिहाबाद मय फोर्स और आरपीएफ मौके पर पहुंची और ट्रैक पर रखें लकड़ी के गट्ठा को हटवा दिया गया।सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजय कुमार की तहरीर पर मलिहाबाद थाने में अभियोग पंजीकृत हुआ है। मामले के खुलासे के लिए दो टीमों को लगा दिया गया है। जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।जानकारी मिल रही है की यूपी एटीएस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है बहुत जल्द रेल ट्रैक पर लकड़ी का गुट्ठा और पत्थर रखने वालो को गिरफ्तार कर खुलासा किया जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!