पाली, हरदोई। पाली कस्बे में रामलीला मेला देखने आए एक साधु की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित साधु की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। मेले से दो साइकिलें भी चोरी हो चुकी हैं। इस बार मेले में मेला पुलिस चौकी नहीं बनाई गई है, जिससे चोरी की वारदात हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के बाबरपुर गावं निवासी साहबलाल मिश्रा साधु हैं। रविवार की शाम करीब चार बजे वह पाली कस्बे के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला मेला देखने बाइक से आये थे। साहबलाल ने बताया कि मेले के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी करके वह मेले में खरीदारी करने लगे। कुछ देर बाद जब वह बाइक की गये तो देखा कि बाइक वहां से गायब है। आसपास काफी देर तक खोजबीन करने पर भी बाइक का पता नही चला। इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
ज्ञात हो कि पिछले वर्षों में रामलीला मेले में मेला पुलिस चौकी बनाई जाती थी, जिसमें पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती थी। जिससे चोरी की वारदातों पर तो अंकुश रहता ही था, साथ ही मेले में आने वाली महिलाएं और बालिकाएं भी खुद को सुरक्षित महसूस करती थी पर इस बार मेला चौकी नहीं बनाई गई है। इसीलिए चोर बेखौफ होकर बाइक और साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र पांडेय ने सोमवार को बताया कि बाइक चोरी की सूचना मिली थी, मौके पर पुलिस टीम भेजी गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी चेक किये जा रहे हैं, जल्द ही चोर को पकडकर बाइक बरामद कर ली जाएगी।