Graminsaharalive

Top News

21 अक्टूबर को अंबेडकर पार्क पहुंचेंगे डिप्टी सीएम

21 अक्टूबर को अंबेडकर पार्क पहुंचेंगे डिप्टी सीएम


शाहाबाद हरदोई।प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को शाहाबाद कस्बे के अंबेडकर पार्क में सहायक यंत्र और उपकरण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद भ्रमण के दौरान उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार केशव प्रसाद मौर्य 21 अक्टूबर 2024 को नगर पालिका शाहाबाद के अम्बेडकर पार्क में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री के तहत वरिष्ठ नागरिकों के नित्य जीवन सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगें। उन्होने बताया कि कार्यक्रम को शान्ति पूर्व सम्पन्न कराने हेतु उप जिलाधिकारी शाहाबाद को नोडल अधिकारी बनाने के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी को भीड़ नियंत्रण एवं पार्किग व्यवस्था, सीएमओ को कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा दल के साथ एम्बुलेंस व औषधियों की उपलब्धता, ईओ को शिविर स्थल पर साफ-सफाई, चूना एवं पेयजल व्यवस्था, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की उपस्थित रहकर उपकरण वितरण सुनिश्चित कराने, जिला शमन अधिकारी को फायर बिग्रेड वाहन तथा बीडीओ शाहाबाद, पिहानी व टोडरपुर को शिविर स्थल पर अपने विकास खण्डों से पूर्व में चयनित दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौपी गयी है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिविर के सकुशल सम्पन्न कराने एवं दी गयी व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!