हरदोई के अतरौली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सुआगाढ़ा गांव से पुत्री के यहां करवा की सामग्री देने जा रहे बिक्की सवार पिता के सामने से अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई ,पीछे सवार सढूआइन मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई । थानाक्षेत्र अतरौली के सुआगाढ़ा निवासी तेजपाल भुर्जी 55 बिक्की से अपनी सढूआइन मुन्नी देवी के साथ कछौना थानाक्षेत्र के दुग़नई निवासी पुत्री मंजू के यहां करवा की सामग्री देने जा रहे थे , रास्ते में माल नेवादा मार्ग पर परवनखेड़ा के पास सामने से अज्ञात ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी , जिससे तेजपाल के सिर में चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई । पीछे सवार घायल सढूआइन मुन्नी देवी का सीएचसी भरावन पर इलाज चल रहा है । मृतक तेजपाल की पत्नी विद्या देवी पुत्र श्रीपाल व रामजीवन का रो रोकर बुरा हाल हो गया । थानाप्रभारी दिलेश सिंह ने बताया पुत्र श्रीपाल की सूचना पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर शव को पीएम हेतु भेजा गया है ।