हरदोई। शौच करने गई महिला को उसी गांव के युवक ने पहले उसका मुंह दबाया,फिर गला घोंट कर उसकी हत्या की कोशिश की। पुलिस ने दी तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बताया गया है कि टड़ियावां थाने के सारंगापुर मजरा अलीनगर की मीना कुमारी पत्नी विनोद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि सोमवार को वह शौच के लिए खेत पर गई हुई थी। उसी बीच गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र बदले ने उसका मुंह दबा दिया और गला घोंटने की कोशिश की,इतना ही नहीं फिर उसने दोनों पैर पकड़ कर खेत में चारों तरफ घुमाया। मीना कुमारी का कहना है कि वह बड़ी मुश्किल से उसके चंगुल से छूटी,उलाहना देने धर्मेंद्र के घर पहुंची तो मौजूद उसके पिता ने उल्टे डरा-धमका कर भगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरु कर दी है।