हरदोई। शौच के जा रही युवती अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई,जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रेन पर सफर कर रहा युवक नीचे गिर पड़ा। उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा गया,फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बताया गया है कि बघौली थाने के संतरी खुर्द निवासी उपदेश की 19 वर्षीय पत्नी प्रीति गुरुवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकली,वह गांव के पास से निकली रेलवे लाइन के किनारे जा रही थी,उसी बीच अचानक ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आने से प्रीति की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। अभी 6 महीनें पहले ही उसकी शादी हुई थी,उसका मायका उसी थाने के गंभीर पुरवा में बताया गया है,पिता गणेश ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ गुरुवार की देर रात में बघौली थाने के कमोलिया के पास एक 32 वर्षीय युवक किसी चलती हुई ट्रेन से गिर पड़ा,जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह ट्रैक पर उसका शव पड़ा होने की खबर सुन कर वहां पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्ज़े में ले कर छानबीन करनी शुरु कर दी है। नीली शर्ट और जींस पहने हुए युवक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।