हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र के पीपर चक गांव में सई नदी में डूबी गांव निवासी पूजा का शव 20 घण्टे बाद बरामद हुआ हुआ है।
कासिमपुर थाना क्षेत्र के पीपरचक गांव निवासी संतोष कुमार की 12 पुत्री पूजा बड़ी बहन व चचेरे भाई के साथ गांव में ही स्थित साईं नदी में भैंस को पानी पिलाने गयी थी। इसी दौरान बड़ी बहन मंजू नदी में नहाते समय डूबने लगी तो पूजा बचाने के लिए कूद पड़ी। बड़ी बहन को लोगों ने पानी से निकाल लिया लेकिन पूजा डूब गई। घटना के 20 घंटे बाद गोताखोरों ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शव बरामद कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पूजा की तलाश करने लगे लेकिन देर शाम तक वह नहीं मिली, शुक्रवार सुबह उसकी तलाश फिर शुरू हुई तो घटना के 20 घंटे बाद गोताखोरों ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शव बरामद कर लिया।थाना इंचार्ज अनिल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया