पाली, हरदोई। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के रूपापुर में इन दिनों शराबियों का आतंक है, पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हाईवे किनारे खुलेआम शराब पी जाती है। जिसका एक वीडियो भी सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यहां के दुकानदारों ने बताया कि दुकानों के सामने शराब पीने से रोकने पर शराबी झगड़े पर आमादा हो जाते हैं।
बताते चलें कि रूपापुर चौराहा बिल्हौर-कटरा हाईवे पर स्थित है, जहां सवायजपुर कोतवाली की पुलिस चौकी भी है। पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों की तैनाती है, पर खुलेआम सड़क पर शराब पीने वालों को पुलिसकर्मी रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जबकि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जिले के अन्य क्षेत्रों में सकड आदि प्रतिदिन सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले दर्जनों लोगों को पकड़कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।