हरदोई। बेनीगंज के संदाना निवासी अंकुल की पत्नी नीलम 22 वर्ष का शव बृहस्पतिवार को कमरे के हुक से लटकता मिला। ससुराली जनों ने मृतका के पिता तुलाराम निवासी अभयपुर थाना पसिगवां जिला लखीमपुर को फोन कर घटना की सूचना दी।मृतका के पिता तुलाराम ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पति अंकुल ,ससुर प्यारेलाल ,सास प्रेमवती ननद सहित 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी।