Graminsaharalive

Top News

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पूर्व विधायक ने किया मेला का शुभारंभ

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पूर्व विधायक ने किया मेला का शुभारंभ


शाहाबाद, हरदोई। श्री बाल रामलीला चौक का शुभारंभ पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर जय श्री राम के गगन भेदी जयकारे भी लगाए गए। मेला शुभारंभ के बाद स्कूली बच्चों ने तमाम सांस्कृतिक एवं नृत्य कार्यक्रम पेश किए।श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर द्वारा संचालित बाल रामलीला चौक का शुभारंभ खचाखच भरे रामलीला मैदान के मध्य मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बब्बू ने फीता काटकर किया।संरक्षक मंडल के सदस्यों ने भगवान श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेला शुभारंभ की घोषणा की। पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू ने कहा कि आज वह जिस मंच पर खड़े हैं वह भूमि उनके कार्यकाल में नगर पालिका की ओर से मेला कमेटी को दान की गई और आलीशान मंच भी उनके ही कार्यकाल में बनवाया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि रामलीला संस्कृति,संस्कार और आस्था का प्रतीक है और ऐसे आयोजन समाज में सद्भभावना,भाईचारे और एकता का संदेश देते है।भगवान श्री राम जी हमारे आदर्श हैं उनका चरित्र हमें सत्य और मर्यादा की सीख देता है। राम के चरित्र से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर राजा डांस ग्रुप ने अपने कार्यक्रमों से लोगों की वाहवाही बटोरी। मेला कमेटी की ओर से पूर्व विधायक बब्बू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता ने पूर्व विधायक के सहयोग किए जाने का धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा मेला कमेटी शहर वासियों के स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए इस बार बेहतरीन कलाकारों को आप सबके सामने पेश करेगी। इस बार मेला में महिलाओं और पुरुषों के बैठने के लिए अच्छा प्रबंध किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थापक राजेश वर्मा, मुरारी लाल गुप्ता,नलिन गुप्ता डब्लू,महामंत्री वासू वर्मा,धीरू अवस्थी,राजीव गुप्ता,सोनपाल यादव,रमाकांत मिश्रा,रमेश सैनी,शिव कुमार गुप्ता,सत्य प्रकाश गुप्ता,विनय रस्तोगी,अभय सिंह,सत्यवीर शुक्ला,शिवनंदन वर्मा,रमाकांत मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!