सवायजपुर,हरदोई।तहसील में तैनात एक लेखपाल द्वारा जाति प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेने का वीडीओ शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद वायरल वीडीओ को एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए लेखपाल को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
बताते चले कि तहसील सवायजपुर की ग्राम सलोनी पोस्ट सराय राघव थाना पाली निवासी आमीन पुत्र धन्ना अपनी पत्नी के मायके की जाति प्रमाण पत्र बनबाने के लिए सवायजपुर तहसील के पिथनापुर नगरिया गांव के लेखपाल नैमिष नंदन के पास कई दिनों से चक्कर काट रहे थे।लेकिन लेखपाल कोई न कोई बहाना बना कर उन्हें टाल देते थे।शनिवार को हरपालपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में वह जाति प्रमाण पत्र के लिए नैमिष नंदन हल्का लेखपाल नैमिष नंदन के पास आया तो उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लिए पांच सौ रुपये की मांग करते हुए कहा कि अभी तुरंत वह उसकी पत्नी के काग़ज़ तैयार करके दे देगा। आमीन ने कहा कि वह एक गरीब किसान है उसने 500 रूपये न होने की असमर्थता जतायी तो लेखपाल का पारा गरम हो गया।आखिरकार उसने लेखपाल को 100 रुपये दे दिए तो लेखपाल ने शेष रुपये बाद में देने को कहा।इसी बीच किसे ने लेखपाल का रुपये लेते हुए वीडीओ बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया था।वायरल वीडीओ में लेखपाल रुपये लेकर आमीन को काग़ज़ दे रहा है।इस मामले में एसडीएम संजय अग्रहरि ने बताया कि लेखपाल द्वारा रुपये लेते हुए वीडीओ वायरल होने का संज्ञान लेते हुए दोषी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।