शाहाबाद हरदोई। पठकाना रामलीला मेला समिति के मंच पर मंगलवार एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। मेला मीडिया प्रभारी ओम देव दीक्षित ने बताया कवि सम्मेलन में कमलनाथ तिवारी बरेली, दुर्गेश पांडे अयोध्या, विशेष शर्मा शारदा नगर खीरी, हेमा पांडे लखनऊ, स्वाति लखनऊ, सुनीत वाजपेई जंग बहादुर गंज खीरी, अरविंद कुमार मैगलगंज खीरी, शुभम शुक्ला सिधौली सीतापुर एवं अजीत शुक्ला हरदोई सहित तमाम वरिष्ठ कवि कार्यक्रम में भाग लेंगे। मेला मीडिया प्रभारी ने अधिक से अधिक मेला पंडाल में लोगों से पहुंचने की अपील की है और बताया है कि मेला पंडाल में महिलाओं और पुरुषों के बैठने क्या बेहतर इंतजाम किया गया है।