Graminsaharalive

Top News

अमर शहीद सरदार भगत सिंह के 117 वें जन्मदिन पर दी गई श्रद्धांजलि

अमर शहीद सरदार भगत सिंह के 117 वें जन्मदिन पर दी गई श्रद्धांजलि

अमर शहीद सरदार भगत सिंह के जन्मदिन पर आज हरदोई पधारे राष्ट्रीय कवि वेद व्रत बाजपेई ने भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित एडवोकेट के साथ शहीद उद्यान में जाकर117वें जन्मदिन पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
वेद व्रत बाजपेई ने कहा कि देश की आजादी तकली कातकर नहीं आयी है नौजवानों की लाशों पर चलकर आयी है तब ये तिरंगा झंडा फहराने का अवसर मिला है इसे सुंदर और शक्ति शाली बनाने का दायित्व हम सब का है।
भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित एडवोकेट ने कहा कि नौजवानों में चंद्रशेखर आजाद एवम सरदार भगत सिंह जैसी राष्ट्र भक्ति होनी चाहिए अगर ऐसे देशभक्त न होते तो अभी भी भारत माता बेड़ियों में जकड़ी होती इस अवसर पर समाजसेवी सुधीर अवस्थी ,रमाकांत पांडेय,रामकिशोर मस्ताना गगन दुवे, रोहित दीक्षित गीता के सहित मातृशक्ति भी उपस्थित रहकर पुष्प अर्पित किए

Related Articles

error: Content is protected !!