पाली, हरदोई। पाली क्षेत्र में इन दिनों चोर सक्रिय हैं और लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस द्वारा चोरों को न पकडे जाने पर अब पब्लिक स्वयं अलर्ट हो गई है। बुधवार को रामलीला चौराहे के पास से बाइक चोरी करते एक चोर को दुकानदारों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़े गए चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पाली थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव निवासी हर्षित कस्बे के रामलीला चौराहे के पास स्थित गुप्ता रेस्टोरेंट पर काम करता है और बाइक से आता-जाता है। बुधवार को भी प्रतिदिन की भांति हर्षित बाइक से उपरोक्त गुप्ता रेस्टोरेंट पर आया और अपनी बाइक सामने सड़क किनारे खड़ी कर के काम में लग गया। दोपहर के समय हर्षित की अपनी बाइक पर नजर पड़ी तो देखा कि एक चोर बाइक का लाक तोड़ने की कोशिश कर रहा है, हर्षित के हंगामा करने पर आसपास के दुकानदार वहां दौड़ आए और चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया। पुलिस उसे थाने ले गई और पूछताछ कर रही है।