सवायजपुर, हरदोई।एसडीएम संजय अग्रहरि ने मंगलवार को कार्यालय में बैठकर लोगो की जनशिकायते सुनकर उनका निस्तारण किया।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से लोगो की शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को सवायजपुर तहसील कार्यालय में बैठकर एसडीएम संजय अग्रहरि ने लोगो की जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए।उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की बाढ़ चौकियों पर तैनात राजस्व टीम को क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर समय से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।एसडीएम संजय अग्रहरि ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाके में राजस्व कर्मियों द्वारा राहत सामग्री लगातार लोगो को पहुंचाई जा रही है।क्षेत्र की नदियों में जलस्तर में दिनों दिन गिरावट आ रही है जल्द ही लोगो को बाढ़ से निजात मिलने की संभावना है।इस मौके पर प्रशिक्षु पीसीएस माधव उपाध्याय भी मौजूद रहे।