हरदोई।सवायजपुर क्षेत्र की गंगा ,रामगंगा व गर्रा नदियों में आई बाढ़ से लोगो का जनजीवन काफी प्रभावित हो गया।बाढ़ प्रभावित गांवो में विधायक व उनके कार्यकर्ता लगातार लोगो की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे है।मंगलवार को विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने दहेलिया ग्राम पंचायत के जसा पुरवा, जीवनपुरवा, सुल्खामऊ, निकामतपुर, प्यारीपुर में एसडीएम संजय अग्रहरि,नायब तहसीलदार राजेश पटेल के साथ पहुंचकर शासन द्वारा प्राप्त बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया।विधायक रानू सिंह ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लोगो को किसी भी तरह की कोई दिक्कतें नही होने दी जाएंगी।उन्होंने स्वास्थ्य व पशु चिकित्सा टीम को सक्रिय रहकर क्षेत्र के लोगो को दवाएं आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस अवसर पर राणा प्रताप सिंह हिमालय,दीपांशु सिंह,अभिराम सिंह, ग्राम प्रधान पति उवैश आलम पम्मी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।