हरदोई में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन की शाखा बालामऊ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए प्रदर्शन किया गया।उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की शाखा बालामऊ द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एडीईएन फर्स्ट और सेकंड के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले यूनिफाइड पेंशन स्कीम व पुरानी पेंशन स्कीम में समीक्षा के बाद उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री ने कहां की यूनियन के महामंत्री बी सी शर्मा के आवाहन पर हर शाख में 23 सितंबर से 27 सितंबर तक क्रोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 23 सितंबर से कर दी गई है। यूनियन सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलवाकर प्रदर्शन समाप्त करेगी। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के प्रदर्शन में लगभग 70 कर्मचारी व पदाधिकारी ने प्रदर्शन की शुरुआत की।
उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन की शाखा बालामऊ के शाखा सचिव राजीव गुप्ता ने मंडल रेल कार्यालय को एक पत्र लिखकर अवगत कराया कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर पुरानी पेंशन को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से क्रोध प्रदर्शन किया जा रहा है।यह प्रदर्शन 24 सितंबर से एडीईएन फर्स्ट और सेकंड के ऑफिस के पास सुबह 10:00 बजे से 3:00 तक किया जाएगा। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं में पदाधिकारी ने स्टेशन परिसर में जुलूस निकाला और पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग सरकार से की। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एनपीएस गो बैक- गो बैक एनपीएस हटाओ ओपीएस लाओ के नारे लगाए।राजीव गुप्ता ने बताया कि लगातार उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए संघर्ष कर रही है। पहले भी कई बार प्रदर्शन कर ज्ञापन उच्च अधिकारियों को सोपा गया है। एक बार फिर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन रेल कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। यह क्रोध प्रदर्शन है जब तक रेल कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती तब तक लगातार चलेगा।उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन संघर्ष करता रहेगा।