हरदोई।अरवल इलाके में बाढ़ प्रभावित गांवो में तहसील प्रशासन लगातार राहत सामग्री लोगो तक पहुंचा रहा है।रविवार को एसडीएम संजय अग्रहरि राजस्व टीम के साथ बाढ़ ग्रस्त गांवो में राहत किट लेकर पहुंच गए।और उन्होंने बाढ़ ग्रस्त गांव अदनिया में 193, नाऊ पुरवा में 13, बेहटा मुंडिया में 16, चंद्रमपुर में 291, कटरी छोछपुर में 500 राहत किटों का वितरण कराया तथा बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनी।