हरपालपुर,हरदोई।शनिवार को जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरपालपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया lजिसमे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रयोग करते हुए नई तकनीक विकसित करने हेतु मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया l विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 7 के छात्र अंबुज सिंह द्वारा दृष्टिबाधित लोगों के उपयोग हेतु सेंसर युक्त चश्मा,व कक्षा 9 के छात्र आनंद राज द्वारा छात्रावास तथा लॉकअप में पंखे से आत्महत्या के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अलर्ट मैसेज देने वाला सेंसर युक्त पंखा, तथा भूकंप की स्थिति में सेंसर युक्त अलार्म के माध्यम से लोगों को अलर्ट मैसेज देने हेतु गैजेट्स का प्रदर्शन किया गया।इसी के साथ बच्चों ने वॉटर प्यूरीफायर, सोलर एनर्जी से संचालित उपकरण, फसलों को पर्यावरण संतुलन के माध्यम से अच्छी पैदावार के उपायों पर अपने अपने मॉडल प्रस्तुत कर बारीकी से समझाया lविज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों को संबोधित करते हुए जीनियस सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा नए प्रयोग करने हेतु बंच्चो को प्रेरित किया गयाlप्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह द्वारा राष्ट्र से सिर्फ लेना ही नहीं देना सीखे की सीख देते हुए एपीजे अब्दुल कलाम के जिक्र के साथ धन दौलत को ठुकरा कर राष्ट्र सेवा हेतु कम संसाधनों में भी बड़े-बड़े आविष्कार करते हुए भारत को नई तकनीक के साथ मिसाइल तथा परमाणु संपन्न बनाए जाने का उदाहरण दिया l इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक मनजीत शुक्ला सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहेl
कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर शिक्षक गौरव पांडे के द्वारा किया गया l