सवायजपुर,हरदोई।शनिवार को एसडीएम संजय अग्रहरि ने राजस्व टीम के साथ अरवल के बाढ़ प्रभावित गांव वितरण ,अदनिया पुरवा, कटरी छोछपुर, आलमपुर मड़ैया में स्टीमर से पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को राहत किट व भोजन पैकेट वितरित किये।उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि वह किसी भी बाढ़ पीड़ित को कोई परेशानी नही होने देंगे।हालांकि रामगंगा के जलस्तर में मामूली गिरावट होने के बाद भी लोग बाढ़ से अभी प्रभावित है।एसडीएम ने लोगो से सतर्कता बरतने के साथ साथ सावधान रहने की अपील भी की है।उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद के लिए क्षेत्र में राजस्व व आपदा राहत टीम काम कर रही है।किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नही है।उनहोने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांवो में बाढ़ पीड़ितों के बीच स्टीमर व नाव से पहुंचकर उनका हाल चाल लिया तथा पूरे दिन क्षेत्र में खुद राजस्व टीम के साथ काम्बिंग करते रहे।