शाहाबाद हरदोई। एसडीएम सुश्री दीक्षा जोशी ने शाहाबाद ब्लाक के बिलहरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां की साफ सफाई और बालिकाओं के लिए भोजन व्यवस्था की हकीकत को परखा और वार्डन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम सुश्री जोशी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिलहरी में खंड शिक्षा अधिकारी के साथ औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया और वार्डन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम दीक्षा जोशी ने छात्राओं की उपस्थिति के बारे में वार्डन से पूछा। तत्पश्चात छात्राओं के लिए बनने वाले रसोई कक्ष में पहुंचकर वहां की साफ सफाई देखी और रसोईया से बात की तथा ढक्कन खोलकर सब्जी की गुणवत्ता देखी। यहां पर उन्हें ब्रांडेड कंपनियों के मसाले और तेल उपलब्ध मिले। तत्पश्चात उन्होंने बालिकाओं के विश्राम कक्ष का निरीक्षण किया। जहां पर गद्दे, तकिया चादर सब कुछ व्यवस्थित ढंग से साफ सुथरा मिला। उन्होंने संतोष व्यक्त किया। एसडीएम ने आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं से संवाद भी किया। कुछ छात्राओं ने एसडीएम से उनकी सफलता के बारे में पूछा तो उन्होंने बेवकी से छात्राओं को जवाब दिए। उन्होंने छात्राओं के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और ग्रुपिंग भी कार्रवाई। एसडीएम को अपने बीच पाकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं काफी प्रसन्न दिखीं । एसडीएम को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सब कुछ ठीक-ठाक मिला। इस अवसर पर वार्डन अशोक कुमारी, सविता जोशी, मुदिता बाजपेई, रितिका मिश्रा, अर्चना तिवारी, आयशा बानो, स्वाति सिंह, प्रथम कुमार, संदीप दीक्षित आदि मौजूद रहे।